गुरुग्राम. गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्ल फ्रेंड दिव्या और दूसरे गैंगस्टर बिन्दर गुर्जर के दोस्त अभिजीत 3 महीने से एक-दूसरे के संपर्क में थे और लिव इन पार्टनर के तौर पर रह रहे थे. इसी दौरान दिव्या ने अभिजीत के अश्लील वीडियो और फोटो मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर उसने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी.
दिव्या मर्डर केस में कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं. दरअसल, 2 जनवरी को पुलिस को रात 9 बजे सूचना मिली कि द होटल सिटी प्वाइंट के रूम नंबर-114 में दिव्या पाहुजा की हत्या हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरा नंबर-114 को खंगाला. मगर, वहां लाश नहीं थी. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई. बस यही वक्त हत्यारोपी अभिजीत के लिए अहम था.
रवि बांगा के साथ शव लेकर फरार हो गया बलराज
उसने दिव्या के शव को हेमराज और ओमप्रकाश के साथ मिलकर चादर और कंबल में लपेटा. फिर BMW में रखकर दिल्ली साउथ एक्स फोन किया. बलराज गिल और रवि बांगा को मौके पर बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के मकसद से BMW की चाबी बलराज को दी. बलराज रवि बांगा के साथ शव लेकर फरार हो गया.
5 बजे हत्या और 9 बजे पुलिस को दी गई सूचना
दिव्या की हत्या 2 जनवरी की शाम 5 बजे की गई. इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को रात 9 बजे दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन औपचारिकता करके लौट गई. अगर, सही से होटल के कमरे और सीसीटीवी कैमरे चेक किए होते तो शायद कातिल को इतना समय न मिल पाता.
डीसीपी क्राइम ने बताया कि अभिजीत सिंह होटल का मालिक था, लिहाजा कमरा नंबर-114 उसके लिए बुक रहता था. 2 जनवरी की सुबह अभिजीत और दिव्या के साथ एक अन्य शख्स भी था. लिहाजा अभिजीत और दिव्या रूम नंबर-111 में रुके. दूसरा व्यक्ति रूम नंबर-114 में रुका.
पेट्रोल मंगवाकर खून के धब्बों को साफ करवाया
इसके बाद पेट्रोल मंगवाकर होटल के कमरे और गलियारे से खून के धब्बों को साफ भी करवाया. दिव्या पाहुजा 25 जुलाई 2023 को जमानत पर जेल से रिहा हुई थी. जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के कहने पर वो अभिजीत से मिली थी. हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जमानत पर बाहर आने के बाद दिव्या ने मुंबई की जेल बंद में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से उसकी बात करवाई थी.
क्या कहती है पुलिस
डीसीपी का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त BMW गाड़ी को पटियाला बस अड्डे से बरामद किया गया है, उसकी डिग्गी खुलवाने का प्रयास जारी है. उन्होंने ये भी बताया कि अभिजीत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो किसी बड़ी कंपनी में बड़े ओहदे पर काम भी कर चुका है.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana police
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 13:44 IST