इन फसलों के लिए वरदान है कोहरा, घना कुहासा देख किसानों की लगी लॉटरी, जमकर होगी कमाई!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विरेन्द्र पुरी/कैथल:  घना कोहरा कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है. ट्रेनों और फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया जाने लगता है. इतना ही नहीं कुहासे की वजह से कई तरह की फसलों को भी भारी नुकसान होता है. लेकिन एक्सपर्ट्स ने बताया कि आखिर किन फसलों के लिए ये कुहासा वरदान साबित होता है?

पिछले कुछ दिनों से पढ़ रही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से हर कोई परेशान है. कोई अलाव का सहारा ले रहा है तो कोई ठंड से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहा . ऐसे में फसलों के लिए ये सर्दी और कोहरा कितनी फ़ायदेमंद है, इसके बारे में कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर बलवंत सहारण ने बताया. डॉ बलवंत के मुताबिक़, गेहूं की फ़सल के लिए ये कोहरा बहुत ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है.

किसानों की लगी लॉटरी
एक्सपर्ट के मुताबिक़, जितना ज़्यादा कोहरा पड़ेगा, उतनी ही गेहूं की फ़सल ग्रोथ करेगी. इस वक़्त गेहूं की फसल में पानी की ज़रूरत होती है. धुंध पड़ने से गेहूं की फसल में पानी भी कम देना पड़ता है, जिससे किसानों को पानी के ख़र्च से लाभ मिलता है. इसके अलावा खाद भी कम डालनी पड़ती है क्योंकि कोहरे की वजह से गेहूं की ग्रोथ अच्छी होती है. गेहूं की फ़सल के लिए कुहासा डायरेक्ट एक औषधि का काम करता है. ऐसे में कुहासा देख गेंहू की खेती करने वाले किसानों की लॉटरी लग गई है.

इनके लिए नुकसानदायक है कुहासा
हालांकि, ये कुहासा कई किसानों के लिए भुखमरी की स्थिति भी पैदा कर देता है. एक्सपर्ट के मुताबिक़, अगर सब्ज़ी और फूलों की खेती की बात करें तो उनके लिए बढ़ रहा कोहरा व सर्दी नुकसानदायक साबित हो सकता है. किसानों को थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. फूलों की फसलों की बात करें तो सर्दी में फूल कम ग्रोथ करते हैं, जिससे सीधा असर फूलों की खेती पर पड़ता है. इसके अलावा अगर सब्ज़ियों की खेती की बात करें तो सर्दी में किसानों को थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है. ताकि सब्ज़ियां ख़राब ना हो. चौड़े पत्ते वाली सब्ज़ियों के लिए धुंध काफ़ी नुकसानदायक साबित हो सकती है.

Tags: Agriculture, Farmer, Foggy weather, Haryana Farmers

Source link

Leave a Comment

  • buzzopen
  • digitalgriot
  • best news portal development company in india
  • Buzz4ai
[democracy id="1"]