हाइलाइट्स
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले अपने लिए रिजल्ट का लक्ष्य बनाएं
बिल्कुल भी लापरवाही न करते हुए रोजाना पढ़ाई करने का शेड्यूल बनाएं
नई दिल्ली (Board Exam 2024). बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, 2024 से शुरू हो जाएंगी. स्टूडेंट्स के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए 1 महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है. हर स्टूडेंट का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. सभी की आदतें भी दूसरे से अलग होती हैं. बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले अपनी आदतों और स्टडी पैटर्न पर गौर करने की जरूरत है (Bad Habits Chart).
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू होगी (CBSE Board Exam 2024). इसकी डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है. इसी तरह से यूपी बोर्ड परीक्षा 2024, एमपी बोर्ड परीक्षा 2024, हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024, राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 आदि की डेटशीट भी इनकी वेबसाइट्स पर चेर कर सकते हैं.
Board Exam 2024: अब न करें पढ़ाई में लापरवाही
कुछ छात्र एग्जाम से एक या दो दिन पहले पढ़ाई शुरू करते हैं. यह तरीका बहुत गलत है. किसी भी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए परीक्षा से कम से कम 1 हफ्ते पहले रिवीजन करने की सलाह दी जाती है. ऐसा न करने पर पेपर लिखते समय आपको चीजें याद नहीं रहेंगी और आपके नंबर कम रह जाएंगे.
Board Exam 2024: टाइम मैनेजमेंट न कर पाना
कई स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट का महत्व नहीं समझते हैं. बोर्ड परीक्षा से पहले सैंपल पेपर (CBSE Sample Papers), मॉक टेस्ट या पिछले सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करने से टाइम मैनेजमेंट की कला में माहिर हो सकते हैं (Board Exam Preparation Tips). लेकिन अगर आपने बोर्ड परीक्षा शेड्यूल 2024 के हिसाब से प्रैक्टिस नहीं की होगी तो आपका पेपर छूट सकता है.
Board Exam 2024: परीक्षा से पहले फेल होने का डर
हर स्टूडेंट के अपने सपने और अपने डर होते हैं. कुछ बच्चे पढ़ाई में तो बहुत होशियार होते हैं लेकिन बोर्ड एग्जाम प्रेशर के चलते तनाव में रहने लग जाते हैं. ऐसे छात्र सब कुछ पढ़ा हुआ भी भूल जाते हैं, जिसका असर बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में नजर भी आ जाता है (Board Results). अपने मन में असफलता का डर न लाएं. आपको जो भी आता है, उसे पूरे मन से अटेंप्ट करें.
Board Exam 2024: टारगेट न सेट होना
बोर्ड परीक्षा 2024 के शुरू होने से पहले अपने लिए मार्क्स का टारगेट सेट करें. ऐसा करने पर उसे अचीव करना आसान हो जाता है. लेकिन अगर आप बिना टारगेट के काम करेंगे तो आपको अपने गोल्स का अंदाजा ही नहीं रहेगा. एग्जाम गोल बनाने के लिए आपका टॉपर होना जरूरी नहीं है. एक एवरेज स्टूडेंट भी अपने लिए लक्ष्य तय कर सकता है.
ये भी पढ़ें:
40 सालों से हो रही है गेट परीक्षा, कब तक वैलिड रहेगा स्कोर? जानें सबकुछ
यूपी-राजस्थान से लेकर दिल्ली-NCR तक, कब कहां कितने दिन बंद हैं स्कूल?
.
Tags: Board exams, Board Results, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 13:30 IST