सुल्तानपुर से सपा सांसद प्रत्याशी भीम निषाद दे सकते हैं चौंकाने वाले नतीजे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा 38 से समाजवादी पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता भीम निषाद को सांसद प्रत्याशी घोषित किया है। लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भीम निषाद पहली बार 21 मार्च को सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं और उनके स्वागत में एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है। सुल्तानपुर में महारैली सुबह 11 बजे अम्बेडकर नगर सीमा पार कर मुरादाबाद पुल से होते हुए बरामदपुर, भेलारा, अखण्ड नगर, बेड़ियां, राहुल नगर होते हुए दोस्तपुर बसहा पहुंचेगी जहां बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भीम निषाद का स्वागत व सम्मान किया जाएगा। इसके बाद महारैली भीलमपुर, कूम्ही, पलिया, देवापुर, मुडिला बाजार, कमराया सूरापुर, कनरवल हरिपुर, करौदी कला, बूढ़ापुर, सकरदे इब्राहीम पुर पहुंचेगी। इसके बाद ढकवा सोनावा, लम्भुआ, पयागीपुर से होते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय सुल्तानपुर पहुंचेंगे।

सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार किसी निषाद को सांसद प्रत्याशी बनाया गया है। मौजूदा भाजपा सांसद मेनका गांधी से आम जनता की नाराज़गी भीम निषाद को सफलता दिला सकती है। सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में निषाद, मल्लाह, केवट आदि वोटर मौजूद हैं जो सपा प्रत्याशी भीम निषाद को अप्रत्याशित जीत दिला सकते हैं।

सभी जगहों पर सपा सांसद प्रत्याशी भीम निषाद का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा क्योंकि भीम निषाद को टिकट मिलने से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है और लोग जुझारू प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने से सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास की बाट जोहने लगें हैं।

Leave a Comment

  • buzzopen
  • digitalgriot
  • best news portal development company in india
  • Buzz4ai
[democracy id="1"]