नई दिल्लीः अयोध्या एयरपोर्ट के नाम को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई. बैठक में अयोध्या एयरपोर्ट के नाम बदलने को मंजूरी दे दी गई है. अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकि एयरपोर्ट होगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी मंजूरी दे दी गई है. हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार होगा. टर्मिनल भवन का इंटीरियर अयोध्या के आगामी राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है.
.
Tags: Ayodhya Airport, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 14:48 IST