67 बटालियन ने आज CATC – 220 में कारगिल के बीर-बहादुर ऑफिसर के साथ श्री राम स्वरूप कालेज में मनाया कारगिल विजय दिवस।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

67 बटालियन ने आज CATC – 220 में कारगिल के बीर-बहादुर ऑफिसर के साथ श्री राम स्वरूप कालेज में मनाया कारगिल विजय दिवस।

आज 14 जुलाई को , 67 यूपी बटालियन ने श्री राम स्वरूप कालेज में CATC -220 में कारगिल के बीर- आफिसर Col GPS kaushik और Veteran Wing CDR Mukesh Tiwari मुख्य अतिथि थे। जिनके आने से कैंप में काफी उत्साह रहा। उनके आने पर कैंप कमान्डेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, एडम कर्नल जे सी मिश्रा, सुबेदार मेजर रंजीत कुमार और केडेटों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया। फिर अतिथि ने बारी बारी से अपने जीवन में परिस्थिति और खुद की लड़ाई का आंखों देखी दास्तान से अवगत करके सबको देश के प्रति भाव विभोर कर दिया। साथ ही कैंप कमाडेंट ने भी अपने स्पीच में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी देते हुए कारगिल दिवस के बारे में बताया की – 1999 में कारगिल युद्ध में भारत की जीत की याद में 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय ऑपरेशन में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को फिर से जगाने के लिए मनाया जाता है। – यह दिन 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना द्वारा कब्जाए गए पर्वत शिखरों पर भारतीय सैनिकों की जीत का प्रतीक है, जिसे कारगिल युद्ध के रूप में जाना जाता है।

Leave a Comment

  • buzzopen
  • digitalgriot
  • best news portal development company in india
  • Buzz4ai
[democracy id="1"]