लेटे तो बेड छोटा, खड़ा हो तो घर की छत! 6 या 7 फुट छोड़ो… इस शख्स के सामने हर आदमी है बौना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली: कहते हैं कि आदमी का न तो ज्यादा छोटा होना सही होता है और न ही अधिक लंबा. कोई अधिक हाइट के लिए परेशान है तो कोई अपने बौनेपन को लेकर. हर आदमी के अपने दुख हैं. अगर आपके घर या आसपास में कोई 5-6 फुट से अधिक लंबाई का शख्स हो तो आपको उसकी परेशानी का अंदाजा होगा. अधिक लंबाई वाले शख्स के लिए न केवल बेड अलग से बनवाने पड़ते हैं, बल्कि छत की लंबाई भी अधिक रखनी होती है, ताकि उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. आज हम ऐसे ही एक शख्स के बारे में जानेंगे, जो दुनिया में सबसे अधिक लंबा है. जी हां, दुनिया का सबसे लंबा और जिंदा आदमी तुर्की में रहता है और वह पेशे से किसान है.

आज के वक्त दुनिया में जीवित सबसे लंबा व्यक्ति सुल्तान कोसेन है, जिसकी हाइट 2.51 मीटर यानी 8.24 फुट है. सुल्तान कोसेन का घर तुर्की है और वहां पर किसानी का काम करते हैं. तुर्की के किसान कोसेन ने 2009 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा हाइट मापे जाने के बाद से दुनिया के सबसे लंबे आदमी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सुल्तान कोसेन का जन्म 1982 में हुआ है और उनकी न केवल हाइट अधिक है, बल्कि उनके हाथ-पैर की लंबाई भी अधिक है.

कोसेन न केवल अपनी शरीर की लंबाई को लेकर रिकॉर्डधारी हैं, बल्कि उनके हाथों की लंबाई भी दुनिया के किसी इंसान से सबसे अधिक है. उनके हाथ की लंबाई कलाई से मध्य उंगली तक 28.5 सेमी है. उनके पैरों की लंबाई भी कम नहीं हैं. उनके दाये पैर की लंबाई 35.5 सेमी और बायें पैर की लंबाई 36.6 सेमी है. यह मौजूदा वक्त में जिंदा किसी भी शख्स से अधिक है.

लेटे तो बेड छोटा, खड़ा हो तो घर की छत! 6 या 7 फुट छोड़ो... इस शख्स के सामने हर आदमी है बौना

आप भले यकीन करें या नहीं, मगर सुल्तान कोसेन दुनिया में अब तक के सबसे लंबे व्यक्ति नहीं हैं. अगर अब तक के सबसे लंबे आदमी के बारे में जानना है तो इसके लिए आपको अमेरिका का रुख करना होगा. अब तक का सबसे लंबा व्यक्ति रॉबर्ट वाडलो था. यह अमेरिकी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दिग्गज थे और उनकी 2.72 मीटर यानी 8.92 फुट थी. अब तक इनकी हाइट का कोई मुकाबला नहीं कर पाया है. हालांकि, वाडलो महज 22 साल तक ही जिंदा रहे थे. उनकी अधिक लंबाई की वजह से उन्हें घातक बीमारी हुई थी और इससे उनकी मौत हो गई थी.

Tags: OMG News, Turkey, World news

Source link

Leave a Comment

  • buzzopen
  • digitalgriot
  • best news portal development company in india
  • Buzz4ai
[democracy id="1"]